3 बाल कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
जम्मू कश्मीर : कसबे में समाज कल्याण विभाग के बाल सुधार गृह में सजा काट रहे 3 बाल कैदी बीती रात को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए जिसके उपरान्त सुरक्षा कर्मीयों में हडकम्प सा मच गया। इस दौरान पुलिस ने जगह जगह नाके लगाए ओर कड़ी मुशक्कद के उपरान्त गांव कोटली अुर्जन सिंह के नजदीक तीनों कैदियों को पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 10 बजकर 30 मिन्ट के करीब स्थानीय बाल सुधार गृह में सजा काट रहे बाल कैदी मुहम्मद इशाक पुत्र अब्दुल्ल गनी निवासी अरनास, संदीप कुमार पुत्र कालू राम निवासी बार्ड न. 10 निवासी विश्नाह,दिनेश मोहम्मद पुत्र गुलाम दीन निवासी पुंछ हेवली ने बंद होने का फायदा उठाते हुए कक्ष के पीछे के कमरे खिड़की को तोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कैंदियों ने पहले कमरे का दरबाज़े को तोड़ा इसके बाद उन्होंने खिड़की के ग्रिल को उखाड़ दिया ओर दीवार फांदकर भाग निकलेे। पुलिस के अनुसार मोहम्मद इशाक पर छन्नी हिम्मत थाने में 302, 307 का मामला दर्ज है जबकि दो के खिलाफ चोरी के मामले में कैदी हैं। वहीं सुधार गृह में मौजूद कर्मीयों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी जिसके उपरान्त एसपी हैडक्वाटर रंधीर सिंह, एसडीपीओ हरजीत सिंह व थाना प्रभारी भषूण मन्हास पुलिस बल के साथ मौके पर पुहंचकर मामले के बारे में जानकारी हसिल की । पुलिस का कहना है कि कैदी भागने के बाद रात के अंधरे में इधर उधर भटकते रहे जिन्हें सुबह होते हीे पकड़ लिया गया। एसडपीओ हरजीत सिंह का कहना है कि पुलिस ने भागे तीनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है इसके अलावा डियूटी पर लापरवाही बरती गई है जिसको देखते हुए संतरी एसपीओ रामेश कुमार को निलंबत कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं बाल सुधार गृह की हालत को देखा ताए तो इसके अधीन आधिकरतर कमरों के दरबाज़ व खिडि़कयों टूटने की कागार में है ऐसे में बाल कैदियों की निगरानी पुलिस व विभाग के लिए किसी चनौती से कम नहीं है।