टॉप न्यूज़फीचर्ड

30 खूंखार डकैतों के साथ जयपुर पहुंचा चम्बल का डाकू गब्बर सिंह, पढ़ें- क्यों?

daketएजेन्सी/ कभी चम्बल के बीहड़ में कोहराम मचाने और लोगों के बीच दहशत का प्रयाय बने खूंखार पूर्व डकैत एक मिशन को पूरा करने रविवार को जयपुर में एकजुट हुए. यह मिशन था पर्यावरण संरक्षण यानी जंगल बचाने का. और इसमें एक, दो नहीं पूरे 30 डकैत शामिल हुए. हम बात कर रहे हैं जयपुर में पूर्व दस्युओं(डकैत) के महाकुंभ की. इसमें सात राज्यों के तीन दस्युओं ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. विश्व वानिकी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘पहले बसाया बीहड़ – अब बचाएंगे बीहड़’ कार्यक्रम में श्री कल्पतरु संस्थान की पहल पर बन्दूक उठाकर चम्बल के बीहड़ों में लम्बे समय तक राज करने वाले पूर्व बागियों को जयपुर में आमंत्रित किया गया. अगली स्लाइड में पढ़ें, कौन कितना खूंखार ? असली गब्बर सिंह ने भी किया शुमार

दस्यु जीवन पर आधारित पर्यावरण को समर्पित पूर्व दस्युओं के इस समारोह का आयोजन जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान सभागार में हुआ. इसमें अनूठी पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्व डकैतों को ‘डाकुओं को वाल्मीकि’ बनाने का संकल्प दिलाया गया. समारोह के दौरान कुख्यात डकैत गब्बर सिंह भी शामिल हुए. आगे पढ़ें, महिला डाकू सीमा ने क्या कहा?

बीहड़ में कई दशक तक अपना सिक्का चला चुकीं और ‘बिग बॉस सीजन चार’ से फिर चर्चा में आई पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार भी इस कार्यक्रम में पहुंची. उसने कहा उनका अतीत भी बीहड़ से जुड़ा है और अब आगे इन्हीं बीहड़ों को सहेजना लक्ष्य होगा. आगे पढ़ें, सीमा के साथ और कौन से नामी डाकूं पहुंचे जयपुर?

इस कार्यक्रम में गब्बर सिंह और सीमा परिहार के साथ पंचम सिंह, बलवंत सिंह तोमर, मुन्ना सिंह मिर्धा के साथ महिला डाकू रेणु यादव समेत कुल तीस डकैत शामिल हुए. आगे पढ़ें, कार्यक्रम में भाजपा सांसद के साथ कौन थे मुख्य वक्ता?

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने डकैतों के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मुख्य वक्ता के रूप में बालमुकुन्दाचार्य महाराज शामिल हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान मुख्य वन संरक्षक एस.एस. चौधरी ने की.

Related Articles

Back to top button