उत्तराखंड

35 दिनों तक गंगा में तैरकर गंगा सफाई का संदेश देंगे जवान

ganga-561736a625add_exlstभारतीय सेना के तीनों अंगों के वीर सपूत गंगा आह्वान यात्रा के तहत गंगा की लहरों में लंबे सफर पर निकल गए हैं।
12 सदस्यीय दल तैरते हुए 35 दिनों में देवप्रयाग से गंगा सागर तक 2800 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। गुरुवार को देवप्रयाग स्थित रामकुंड से स्वच्छ भारत अभियान के तहत वायु सेना, थल सेना और नौ सेना की टुकड़ी अभियान पर रवाना हुई।
इस मौके पर डॉ. शैलेंद्र नारायण ने पूजा की। जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष शुभांगी कोटियाल ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि दल नदी में तैरते हुए जाएगा।
विंग कमांडर परमवीर, सार्जेंट नर हरि और सार्जेंट श्रीहरि बारी-बारी से नदी में तैरेंगे। साथ में मदद के लिए राफ्ट रहेगी।
दल इस दौरान लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने की अपील करेगा। गंगा के मार्ग में पड़ने वाले शहरों में दल प्रतिष्ठित लोगों और साधु-संतों से मुलाकात कर गंगा सफाई की फीडबैक भी लेगा। रविवार को हरिद्वार में योगगुरु बाबा रामदेव अभियान दल की अगुवाई करेंगे।
यहां बता दे कि गत एक अक्तूबर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने झंडी दिखाकर दल को रवाना किया था। दल में फ्लांइग ले. मनोज कुमार, सार्जेंट अरुण नेरुका, एलएसी अमरेंद्र, अशोक व वीरेंद्र शामिल हैं। जो राफ्ट में चल रहे हैं।
इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनोद लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत कोटियाल, अनूप थपलियाल, राहुल कोटियाल और थानाध्यक्ष बाह बाजार अनिरुद्ध कोटियाल आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button