ऑटोमोबाइल

4 लाख रुपये से भी कम दाम में मिल रही हैं ये शानदार कारें, माइलेज भी बेहतर…

भारतीय बाजार में अधिक माइलेज वाली एक से बढ़कर एक अधिक कारें मौजूद हैं। अगर आप अपने लिए कोई अधिक माइलेज वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 4 लाख रुपये से कम है तो हम आपको तीन ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि माइलेज में बेहद किफायती होने के साथ-साथ मिडिल क्लास के बजट में भी समाती है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto)

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Alto में 796 cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 30.1 kw की पावर और 3500 Rpm 60 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बता करें तो इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लैस रखा है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Alto का व्हीलबेस 2360 mm, ऊंचाई 1475 mm, कुल वेट 1185 किलो, लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm और 35 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत के मामले में Alto की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,88,689 रुपये है।

रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid)

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Renault Kwid दो इंजन विकल्प में उपलब्ध है। इस कार में पहला 799cc का इंजन है जो 5678 Rpm पर 54 Bhp की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.0 लीटर का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन है जो 5500 Rpm पर 68 Bhp की पावर और 4250 Rpm पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Renault Kwid की लंबाई 3679 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1478 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm, व्हील बेस 2422 mm और 28 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत के मामले में Renault Kwid की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki S-Presso में 998cc का BS VI इंजन दिया गया है जो कि 5500Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AGS दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो S-Presso की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई 1564 mm, व्हीलबेस 2380 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीट और 27 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत के मामले में S-Presso की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,69,000 रुपये है।

Related Articles

Back to top button