मनोरंजन

400 स्क्रीन पर रिलीज होगी “कबाली”

maxresdefaultदक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की दीवानगी को देखते हुए उनकी फिल्म “कबाली” को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

22 जुलाई को सिनेमाघर पहुंचने वाली इस फिल्म को अकेले अमेरिका में 400 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। सिने गैलेक्सी कंपनी की तरफ से एक दिन पहले स्पेशल प्रीमियर भी रखा जाएगा।

सुपरस्टार की यह फिल्म अमेरिका में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी। फिल्म को तेलुगू और तमिल वर्जन में भी पेश किया जाएगा।

रजनीकांत के प्रति अमेरिकी दर्शकों की दीवानगी का यह आलम है कि मंगलवार को शुरू हुई फिल्म की बुकिंग में 3 सिनमोघरों के टिकटों की बिक्री दो घंटे में हो गई। फिल्म का निर्देशन पा रंजीथ ने किया है।

हाल ही में फिल्म “फोबिया” में बेहतरीन अदायगी के लिए सराही गई अभिनेत्री राधिका आप्टे भी इस फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा अभिनेता दिनेश, हंसिका और ताइवान के प्रमुख अभिनेता विस्टन चाओ भी प्रमुख भूमिका में होंगे।

Related Articles

Back to top button