राज्य
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 5 लोगों की मौत
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को हुए एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसा तड़के करीब 3 बजे बिनोला गांव के पास सेलेरियो कार और ट्रक के बीच हुआ।
पुलिस ने कहा कि कार में सवार पांचों लोग राजस्थान की ओर जा रहे थे। वे कार के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के अनुसार राजस्थान के रहने वाले थे।