5134 सरकारी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 नंबर
12वीं अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2016 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 5134 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है.
पदों की संख्या
प्रदेश 18
पोस्टल असिस्टेंट- 3281
लोअर डिवीजन क्लर्क – 1321
डाटा इंट्री ऑपरेटर – 506
कोर्ट क्लर्क – 26 पद
शैक्षणिक योग्यता
परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष है. कोई भी 12वीं या फिर इसके समकक्ष वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैैं.
अावेदन करने की अंतिम तिथि
आवेदन 8 अक्टूबर से लिए जा रहे हैं. अंतिम तिथि 7 नवंबर 2016 है. इसके लिए 100 रुपए शुल्क लगेगा. यह एसबीआई चालान या नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड से जमा किया जा सकता है. चालान बनवाने की अंतिम तिथि 4 नवंबर है.
एग्जाम पैटर्न
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा टीयर -1 : 7 जनवरी और 5 फरवरी 2017 तथा टीयर-2 : 9 अप्रैल 2017 को होगी. अभ्यर्थियों को www.ssconline.nic.in पर आवेदन करना होगा.विस्तृत जानकारी एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर डाल दी है.