टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना भर्ती के लिए 7.5 लाख आवेदन

नई दिल्ली : सरकार की अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में भर्ती के लिए लगभग 7.5 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस खत्म हो गया है। इस बार रेकॉर्ड तोड़ आवदेन आए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता भूषण बाबू ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। वायुसेना ने कहा कि इतने अभ्यर्थियों ने किसी भी भर्ती में आवेदन नहीं किया।

बता दें कि कोरोना की वजह से दो साल से एयरफोर्स और नेवी में भर्तियां नहीं हो रही थीं। हिंदुस्तान टाइम्स ने रिपोर्ट किया था कि हरियाणा के बहुत सारे युवा भर्ती दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे थे। बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून को शुरू हुए थे। मंगलवार को रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है।

वायुसेना में कुल 3 हजार भर्तियां होनी हैं। ऐसे में इस बार अभ्यर्थियों के लिए कड़ी स्पर्धा होगी। वायुसेना द्वारा साझा किए गए आँकड़े के मुताबिक इस बार 7,49,899 आवेदन आए हैं। इससे पहले किसी एक साइकल में सबसे ज्यादा 6,31,528 आवेदन मिले थे। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जो भी चयन होंगे उन्हें अग्निवीरवायु कहा जाएगा।

24 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन एग्जाम होंगे। जो लोग यह परीक्षा पास करेंगे उनका मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। दिसंबर के शुरुआत में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 30 दिसंबर से कोर्स शुरू होगा। सरकार ने ऐलान किया है कि इस साल अग्निपथ योजना के तहत 46 हजार भर्तियां होंगी। इसमें 40 हजार आर्मी में और 3-3 हजार वायुसेना और नौसेना में होंगी।

Related Articles

Back to top button