व्यापार

9 फीसदी गिरा इन्फोसिस का शेयर, तिमाही आधार पर घटा मुनाफा तो

infosys-061114एजेंसी/ बेंगलुरू। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 13.4 प्रतिशत बढ़कर 3,436 करोड़ रुपए हो गया। लेकिन, आईटी सेक्टर की इस दूसरी सबसे बड़ी घरेलू कंपनी ने पूरे साल के लिए आय का अनुमान घटाकर 10.5-12 प्रतिशत कर दिया है।

रुपए में कंपनी की आय बढ़ने का अनुमान 11.7-13.2 प्रतिशत और डॉलर के लिहाज से यह अनुमान 10.8-12.8 प्रतिशत बैठेगा। पहले कंपनी ने अनुमान लगाया था कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान उसकी आय में 11.5-13.5 फीसदी बढ़ोतरी होगी। चूंकि इन्फोसिस के नतीजे और आय का अनुमान बाजार की उम्मीदों से कमतर है, लिहाजा कंपनी का शेयरशेयर 8.9 फीसदी गिर गया।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय करीब 17 प्रतिशत बढ़कर 16,782 करोड़ रुपए हो गई।

इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने कहा, ‘हमें परामर्श सेवा और पैकेज कार्यान्वयन पर विवेकाधीन खर्च का अनुमान था और पिछली तिमाही के दौरान हुए बड़े सौदों में प्रोजेक्ट धीमी गति से आगे बढ़ने के कारण भी पहली तिमाही में ग्रोथ उम्मीद से कम रही।’

सिक्का ने कहा कि कंपनी की बड़े प्रोजेक्ट हासिल करने की रफ्तार बरकरार है। जून तिमाही में अमेरिकी डॉलर के लिहाज से कंपनी का मुनाफा 7.4 प्रतिशत बढ़कर 51.1 करोड़ डॉलर हो गया, जबकि आय 10.9 प्रतिशत बढ़कर 2.5 अरब डॉलर रही।

कंपनी ने पहली तिमाही में 3,006 नए कर्मचारी जोड़े, जिसकी बदौलत 30 जून तक कुल कर्मचारियों की तादाद 1.97 लाख हो गई। लेकिन इस दौरान कर्मचारियों के कंपनी छोड़कर जाने की दर 21 प्रतिशत रही।

Related Articles

Back to top button