रियो डी जेनेरियो। रियो ओलिंपिक का रविवार को आखिरी दिन है। आज भारत को पहलवान योगेश्वर दत्त से पदक की उम्मीद है। 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में योगेश्वर अखाड़े में उतरेंगे। यह मुकालबा भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे खेला जाएगा।
भारत को अब तक दो ही मेडल मिले हैं। पहलवानी में साक्षी मलिक ने जहां कांस्य जीता है, वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने रजत दिलाया है। पदक तालिका में कुल 108 पदकों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है।
योगेश्वर ने लंदन ओलिंपिक में 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य जीता था। इस बार वह 65 किग्रा भारवर्ग में उतरेंगे।
…इसलिए है दत्त से आस
-दत्त भारत की ओर से कुश्ती में मेडल जीतने वाले तीसरे पहलवान (खशब जाधव और सुशील कुमार के बाद) हैं।
-लंदन ओलिंपिक में अंतिम 8 के मुकाबले में दत्त रूस के पहलवान से हार गए थे, लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि उन्होंने पहले रिको और फिर ईरान के पहलवान को हराकर कांस्य पर कब्जा कर लिया।
-दत्त ने सबसे पहले 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में भाग लिया था, लेकिन वह क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए थे।
-इसके बाद लंदन ओलिंपिक 2012 में 60 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज जीता।
-उनके नाम एशियाई खेलों में मेडल हैं। उन्होंने इंचियोन, 2014 में 65 किग्रा भार वर्ग में एशियाई खेलों में गोल्ड जीता था।
-इससे पहले वह दोहा एशियाई खेल, 2006 में 60 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज जीत चुके थे।