NEW DELHI : American reality star किम कार्दिशां के साथ हुए लूट कांड पर दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न साइट पोर्नहब ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने लुटेरों के बारे में खबर देने वालों को लगभग 33 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है।
पोर्नहब के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा है कि किम कार्दिशां के साथ पेरिस में हुई खौफनाक लूट की घटना से हमें भारी दुख हुआ। हम किम को पोर्नहब फैमिली का मेंबर मानते हैं और लुटेरों को पकड़कर सजा दिलवाने के लिए कुछ भी करेंगे।
वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि दुनियाभर के फैन्स से हम अपील करते हैं कि उनके पास अगर लुटेरों के बारे में सूचना हो तो उसे हमें दें। सूचना देने वाले को 50,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा। बता दें अमेरिकन पोर्न साइट पोर्नहब पर किम कार्दिशां के सेक्स टेप हैं जिसको अब तक 11 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।