अक्षय कुमार का ये बेटा इतना हॉट है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी करना चाहती हैं उनके साथ काम
बॉलीवुड में अक्षय कुमार किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. अक्षय कुमार द्वारा की गयी फिल्मों की वजह से आज देश और विदेश में उनके लाखों चाहने वाले हैं.ऐसे में अक्षय कुमार की लगातार आ रही फिल्मों ने बॉलीवुड में अच्छा ख़ासा बिजनेस भी किया है जैसे एयरलिफ्ट, स्पेशल 26, टॉयलेट एक प्रेम कथा आदि. शायद आपको भी पता हो कि बॉलीवुड में अक्षय कुमार ही एक ऐसे अभिनेता हैं जो सबसे ज्यादा फिट हैं और जिनका विवादों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.
आज हम आपको अक्षय कुमार के उस बेटे से मिलवाने जा रहे हैं जिनको शायद आप लोग भूल चुके होंगे. अक्षय कुमार के ये बेटे अब बड़े हो गए हैं और ये अपने पापा की तरह तरह फिट भी हैं. इनके साथी कलाकार इनकी फिटनेस को देखकर जलने भी लगे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी इनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक है. जानवर फिल्म ने अक्षय कुमार को एक रात में बना दिया सुपरस्टार
ये उस समय की बात है जब अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू ही किया था. उन दिनों अक्षय की एक भी फिल्म बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थी. ऐसे में अक्षय ने उस समय “जानवर” फिल्म को साइन करके अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल कर ली थी. इस फिल्म ने रिलीज होते ही अक्षय को फर्श से अर्श पर बैठा दिया था.
24 दिसम्बर 1999 को रिलीज हुई थी फिल्म
24 दिसम्बर 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी भी थे. इन तीनो के अलावा जिसने इस फिल्म में अपने अभिनय का लौहा मनवाया वो थे अक्षय कुमार के बेटे का रोल अदा करने वाला बच्चा. जिनका नाम फिल्म में राजू था.अक्षय की जानवर फिल्म का नाम लेते ही सबकी आँखों में इस फिल्म के सीन आने लगते हैं. ऐसे में आपको वो छोटा बच्चा तो याद होगा ही, लेकिन आपको बता दें कि ये अक्षय कुमार के असली बेटे नहीं है हम बात कर रहे हैं आदित्य कपाड़िया की जिन्होंने इस फिल्म में अक्षय के बेटे राजू का किरदार निभाया था. आदित्य का जन्म 14 नवम्बर 1986 को हुआ था, आदित्य ने अभिनय की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. छोटे पर्दे पर इनका पहला सीरियल इधर-उधर था. आदित्य अब बॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ रहे हैं.