राजनेताओं द्वारा अपने बच्चों की शादियों में अपने रुतबे की झलक दिखाना तो आम बात होती है लेकिन उत्तराखंड के एक विधायक इससे भी आगे निकल गए। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर अपने ओहदे के साथ राज्य सरकार के लोगो का इस्तेमाल भी कर डाला। सोशल मीडिया पर विधायक की काफी आलोचना हो रही है।
भारतीय जनता पार्टी से हरिद्वार के ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ की बेटी की शादी बुधवार 10 जनवरी को है। शादी का कार्ड जब लोगों के बीच पहुंचा तो यह देखकर सभी हैरान हो गए कि कार्ड पर राज्य की उत्तराखंड सरकार का लोगो लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर कार्ड की तस्वीर आते ही लोगों ने इसे लेकर सवाल भी करने शुरू कर दिए हैं।
कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या यह शादी सरकारी पैसे से हो रही है जो इसके साथ राज्य सरकार के लोगो को जोड़ा गया है। कई लोगों ने विधायक के इस कदम को नैतिक रूप से भी गलत ठहराते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए था क्योंकि इससे लोगों के बीच में गलत संदेश जा रहा है।
@tsrawatbjp Have you seen this sir? Is it govt sponsored wedding? Are all tax payers in your state invited? If not, then please stop such culture practised among your MLAs. This is ridiculous.
— Prabir Ghosh (@prabir_ghosh) January 9, 2018
@drramansingh Sir
Suresh Ji ko boliye, shaadi sarkari kharch par nahi ho rahi hai, aisa karne se galat message jayega…
— Dilip Jain | दिलीप जैन 🇮🇳 (@dilipjain1979) January 9, 2018