अद्धयात्म

सुबह उठ कर हथेली देखने से होता है इतना फायदा, जानकर रोज शुरू कर देंगे देखना

यूँ तो इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है, जो सुबह उठ कर सबसे पहले अपना चेहरा देखना पसंद करते है. जी हां कुछ लोगो को सुबह उठ कर सबसे पहले आईने में अपना चेहरा देखने की आदत होती है. हालांकि आज कल लोग अपना चेहरा देखने के लिए मोबाइल वाले कैमरे का भी इस्तेमाल करते है. मगर इसमें कोई दोराय नहीं कि जो लोग केवल खुद से प्यार करते है, वो सुबह उठ कर भगवान् का नाम लेने की बजाय अपने चेहरे को निहारते है.सुबह उठ कर हथेली देखने से होता है इतना फायदा, जानकर रोज शुरू कर देंगे देखना

बरहलाल अगर आप भी सुबह उठ कर यही काम करते है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सही नहीं है. जी हां क्यूकि सुबह उठ कर सबसे पहले आपको अपना चेहरा नहीं बल्कि अपनी हथेलियां देखनी चाहिए. यक़ीनन आपको यह बात काफी अजीब लग रही होगी, लेकिन यह एकदम सही है. आपको जान कर हैरानी होगी कि सुबह उठ कर अपनी हथेलिया देखने के कई सारे फायदे होते है. जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे. हमें यकीन है कि इन फायदों के बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे.

वैसे भी हमारी किस्मत यानि हमारे भाग्य की लकीरे तो हाथो में ही होती है. तो ऐसे में अगर आप सुबह उठ कर सबसे पहले अपने भाग्य की लकीरे देखेंगे, तो इससे आपको ही फायदा होगा. वैसे आप भी जरूर जानना चाहते होंगे कि सुबह उठ कर अपनी हथेली देखने के कौन से फायदे होते है. तो चलिए अब आपको इन फायदों के बारे में विस्तार से बताते है.

१. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सुबह उठ कर अगर आप सबसे पहले अपनी हथेली देखेंगे, तो इससे आपका पूरा दिन अच्छा ही गुजरेगा. जी हां अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं है, तो खुद एक बार इस तरीके को आजमा कर देख लीजिये. इससे आपको खुद बखुद हमारी बात पर यकीन हो जाएगा.

वही शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि हथेली के मध्य भाग में महालक्ष्मी और ऊपरी भाग में माँ सरस्वती का वास होता है. इसका मतलब ये है कि अगर आप सुबह उठ कर सबसे पहले अपनी हथेली देखेंगे, तो इससे आपको माता रानी के दर्शन भी हो जायेंगे और आपका हर काम भी सफल होगा. इसलिए अगर हो सके तो सुबह उठ कर सबसे पहले अपनी हथेली ही देखे.

२. इसके इलावा ऐसा भी कहा जाता है कि हमारी हथेली में देवताओ का वास भी होता है. ऐसे में अगर आप सुबह उठ कर अपनी हथेली देखेंगे, तो इससे आप दिन भर में जो भी काम करेंगे, वो हमेशा अच्छा ही होगा. यहाँ तक कि ऐसा करने से आपको जीवन भर किसी कार्य में नुक्सान नहीं होता और आपका भाग्य हमेशा आपके साथ रहता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो इन बातों में यकीन नहीं रखते. मगर यदि ये बातें हमारे शास्त्रों में कही गई है, तो इनमे कुछ न कुछ सच्चाई तो जरूर होगी.

 

Related Articles

Back to top button