नवरात्रि से पहले अपने घर से निकाल फेंके ये 4 चीजें, वरना नहीं मिलेगा मातारानी का आशीर्वाद
दोस्तों पुरे देश में नवरात्रि की तैयारियां जोरो सोरो से शुरू हो गई हैं. लोगो ने घर में माता रानी बैठाने की तैयारी कर ली हैं. कई जगह लोग पांडाल लगाने और गरबा करने की तैयारी भी कर रहे हैं. इस साल नवरात्री 10 अक्टूबर को पढ़ रही हैं. जो कि 18 अक्टूबर तक चलने वाली हैं. ऐसे में इन नौ दिनों हर कोई माता रानी को प्रसन्न करने में लगा रहेगा. ऐसा कहा जाता हैं कि नवरात्री के दिनों में माता रानी आपकी सभी मुरादे जल्दी सुनती हैं.
माता रानी से आशीर्वाद लेने के लिए और उन्हें अपने घर आमंत्रित करने के लिए आप लोग भी बहुत पूजा पाठ करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आपके घर में कुछ ख़ास चीजें मौजूद रहेगी तो इस बात के चांस अधिक हैं कि माता रानी आपको आशीर्वाद देने आपके घर में प्रवेश करेगी ही नहीं. इसका कारण ये हैं कि आपके घर में मौजूद ये चीजें कुछ ज्यादा ही नेगेटिव एनर्जी फैलाती हैं. इससे आपका घर इस नकारात्मक उर्जा से भर जाता हैं. और जहाँ नकारात्मक उर्जा अधिक होती हैं वहां माता रानी को जाना पसंद नहीं होता हैं. इसलिए ये बेहद जरूरी हैं कि नवरात्रि आने से पहले आप इन चीजों को घर से बाहर निकाल फेंके.
धूल और मकड़ी के जाले:
वैसे तो आप अपने घर में झाड़ू पोछा रोजाना ही करते होगे और आपको लगता होगा कि हमारा घर साफ़ सुथरा हैं. लेकिन घर में कई ऐसे कोने होते हैं जहाँ रोजाना सफाई नहीं हो पाती हैं.घर में कई सामान होते हैं जिनके पीछे धुल जमा होती हैं या मकड़ी के जले बन रहे होते हैं. ऐसे में आपको नवरात्रि आने से पहले अपने घर के हर कोने में जमा धुल मिट्टी और मकड़ी के जालो को निकला फेंकना हैं. ये कई महीनो से जमा धुल घर में कुछ ज्यादा ही नकारात्मक उर्जा पैदा करती हैं इसलिए इन्हें निकाल देने में ही समझदारी हैं.
टुटा फर्नीचर:
वास्तु के हिसाब से घर में कभी भी टुटा फर्नीचर नहीं रखना चाहिए. ऐसा कहा जाता हैं कि टुटा हुआ फर्नीचर नकारात्मक उर्जा का स्त्रोत होता हैं. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी फैलती हैं जो धीर धीरे घर के सदस्यों में भी आने लगती हैं और घर में लड़ाई झगड़ा होता हैं. माता रानी ऐसे माहोल में भी आना पसंद नहीं करती हैं. इसलिए नवरात्रि से पहले घर के सभी टूटे फर्नीचर या तो ठीक करवा ले या इन्हें घर से निकाल दे.
टुटा हुआ आईना:
कई लोगो की आदत होती हैं कि आईना के टूट जाने पर भी उसे घर में रखे रहने देते हैं. वास्तु की माने तो टुटा आईना भी नकारात्मक उर्जा फैलाता हैं. इसे घर में लगाना अपशगुन भी होता हैं. ऐसे में इसे भी नवरात्री के पहले घर से निकाल देने में ही अक्लमंदी हैं.
बंद घड़ी:
यदि आपके घर में कोई बंद घड़ी हैं जो चल नहीं रही या खराब हो चुकी हैं तो उसे ठीक करवा ले. यदि वो ठीक ना होती हो तो उसे घर से निकाल दे. बंद घड़ी घर में रखने से दुर्भाग्य आता हैं. ये नेगेटिव एनर्जी का सोर्स भी होती हैं.