टॉप न्यूज़दिल्लीराज्यराष्ट्रीय
औरंगजेब रोड अब होगा ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित औरंगजेब रोड अब ए.पी.जे.अब्दुल कलाम रोड के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह घोषणा की। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मुबारक हो! एनडीएमसी ने औरंगजेब रोड का नाम ए.पी.जे.अब्दुल कलाम रोड रखने का फैसला किया है।’’ औरंगजेब रोड दिल्ली के बीचोंबीच स्थित है। पूर्व राष्ट्रपति कलाम का 27 जुलाई को शिलांग में निधन हो गया। औरंगजेब छठा मुगल शासक था और उसने 17वीं शताब्दी में अधिकांश भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन किया।