केजरीवाल सख्त: सोमनाथ पर कार्रवाई के लिए जंग से सिफारिश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अपने निकटतम सहयोगी और सरकार में मंत्री सोमनाथ भारती से मोहभंग हो गया है। केजरीवाल ने घरेलू हिंसा मामले में खुद दिल्ली के राज्यपाल नजीब जंग से सोमनाथ के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। दो दिन पहले भी केजरीवाल ने सख्त लहजे में कहा था कि वह पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं उन्हें पुलिस को सरेंडर कर देना चाहिए। इसके बावजूद सोमनाथ गिरफ्तारी न देने पर ही अड़े रहे। ऐसे में गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने खुद राज्यपाल से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश कर डाली। बता दें कि सोमनाथ के खिलाफ उनकी पत्नी ने मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किए जाने की एफआईआर थाने में दर्ज कराई थी। इससे पहले भी सोमनाथ उस समय विवादों में घिरे थे , जब दिल्ली की एक कॉलोनी में कुछ लोगों की शिकायत पर एक घर में छापा मारा था। उस दौरान वहां मौजूद विदेशी मूल की महिलाओं ने उन पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज कराया था। उस वक्त सोमनाथ कानून मंत्री थे। इस कार्रवाई के बाद उनकी बड़ी आलोचना भी हुई थी।