International News - अन्तर्राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिफीचर्ड

सरकारी कामकाज ठप्प होने से अर्थव्यवस्था को नुकसान : ओबामा

obamaअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि सरकारी कामकाज ठप्प होने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह नुकसान पहुचेगा। कामकाज जितने दिन तक ठप्प रहेगा नुकसान का स्तर उतना अधिक बढ़ते जाएगा। सरकार का कामकाज ठप (शटडाउन) होने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होगी। ओबामा ने वर्तमान संकट के लिए विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है जिसके कारण १० लाख संघीय कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर जाना पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रम ओबामाकेयर पर मतभेदों के कारण रिपब्लिकन एवं डेमोकेट्र के बीच खर्च एवं बजट पर सहमति नहीं बन पायी जिसके चलते दोनों मध्यरात्रि की अंतिम समयसीमा से पहले कोई समझौता करने में असफल रहे। उन्होंने कहा, हमें पता है कि यह सरकार का कामकाज जितने लंबे समय तक ठप रहेगा उसके दुष्प्रभाव उतने अधिक होंगे। और अधिक परिवार प्रभावित होंगे, और अधिक व्यापार प्रभावित होंगे। उन्होंने कांग्रेस से आग्रह किया कि बजट को पारित करे जिससे सरकार का कामकाज ठप होना समाप्त हो सके। लेकिन अभी तक कांग्रेस में कोई सहमति नहीं बनने की आशंका व्यक्त की जा रही है। विपक्षी पार्टी ओबामा से समझौता करने के मूड में दिखाई नहीं देती है।

Related Articles

Back to top button