ज्ञान भंडार
यात्री को लूटता नशाखुरानी गिरोह का सरगना पकड़ाया, नशीली दवा जब्त
दस्तक टाइम्स/ एजेंसी. जमशेदपुर. रेल पुलिस की सक्रियता के कारण शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर नशाखुरानी गिरोह का सरगना दबोच लिया गया। उसके पास से भारी मात्रा में नशीला दवा, बिस्कुट आदि बरामद किया गया। सरगना ने प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में बैठे यात्री को अपना शिकार बनाया। जैसे ही यात्री बेसुध हुआ, उसने यात्री का मोबाइल व पर्स निकाल लिया। वह यात्री के बैग को कब्जे में कर ही रहा था कि प्रतीक्षालय में गश्त कर रहे रेल पुलिस के एएसआई तिलोदर खाखा और हवलदार जहीरुद्दीन खान की नजर उस पर पड़ी और उसे पकड़ लिया।
डेढ़ साल से सक्रिय था सरगना
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रेल थाना लाया गया। उससे पूछताछ की गई। पहले तो वह कभी संजीत खान तो कभी दूसरा नाम बताकर पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछताछ के बाद वह टूट गया। उसने अपना नाम मोहदुल हलदर (पश्चिम बंगाल के 24 परगना के घोड़ापाड़ा नवपाड़ा, थाना-ऊष्टी निवासी) बताया। वह डेढ़ साल से टाटानगर स्टेशन पर सक्रिय है। वह दूसरे स्टेशनों पर भी यात्रियों को शिकार बनाता था। वह कई बार जेल जा चुका है।
ये थे टीम में
रेल थाना प्रभारी अशोक राम, दीपक सिन्हा, मुंशी राजेश कुमार, दयाशंकर राय, अरुण सिंह व सपन कुमार राय।