ज्ञान भंडार
दाल की बढ़ी कीमत के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार: राधामोहन सिंह


बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया, जिसके चलते यहां दाल के दाम आसमान छू रहे हैं।
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि बिहार सरकार दाल पर राजनीति कर रही है। नीतीश जमाखोरों के साथ मिलकर कीमत बढावा रहे हैं और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
बिहार सरकार चाहे तो अपना स्टॉक निकाल सकती है। दिल्ली में 120 रुपए किलो दाल बिक रही है, जिस राज्य की सरकार ने केंद्र के साथ सहयोग किया वहां दाल की कीमत 120 और 140 रुपए प्रति किलो है।