पीएम नरेंद्र मोदी आज बहराइच में रैली को करेंगे संबोधित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को बहराइच में रैली को संबोधित करेंगे। वे कल की रैली में गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती की 13 विधानसभाओं की संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। इस रैली के साथ ही प्रधानमंत्री गोंडा और बलरामपुर की छह विधानसभाओं में वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे। इस वर्चुअल रैली में विधानसभा में किसी एक कार्यक्रम में प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया है। स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए लोग आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रैली में उपस्थित रहेंगे।
रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को बहराइच की पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवदाह मोड़ पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बहराइच की बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज, श्रावस्ती की भिनगा व श्रावस्ती और गोंडा की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार व करनैलगंज विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी को सुनने के लिए आएंगे। रैली स्थल पर कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि बहराइच रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैंसडी, उतरौला व बलरामपुर, गोंडा जिले की तरबगंज और मनकापुर विधानसभाओं के 31 सांगठनिक मंडलों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे। यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कोविड निर्देशों का पालन कर लोगों को पीएम का संबोधन सुनाने की व्यवस्था की गयी है। विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही पीएम की वर्चुअल रैली का प्रसारण सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। पीएम के सभी कार्यक्रमों का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आमजन भी उन्हें विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।