टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

खेल के मैदान पर दिव्यांग बच्चों ने दिखाया हौसला तो सबने खूब सराहा

लखनऊ। एनसी चतुर्वेदी स्कूल फार द डेफ के 81वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मंगलवार को आयोजित वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह में स्कूल में पढ़ रहे (मूक बधिर) दिव्यांग बच्चों ने कोच के इशारों पर जूडो और जिमनास्टिक की मेट और क्रिकेट की पिच पर अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाया। ऐशबाग स्थित स्कूल परिसर में आयोजित इन खेलकूद की खास बात यह रही कि इसमें सभी को पुरस्कार दिए गए।
एनसी चतुर्वेदी स्कूल फार द डेफ में 81वें वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित
इस दौरान इन बच्चों ने दुनिया को यह सीख दी कि अगर हमें चलने को जमीन और उड़ने को आसमान मिले तो हम वो कमाल दिख सकते है जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता है।  आज के इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री टीपी हवेलिया (उपाध्यक्ष, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर कॉलेज समिति की प्रबंधक कामिनी चतुर्वेदी और संयुक्त सचिव निखिल चतुर्वेदी व अन्य मौजूद थे। इससे पूर्व उद्घाटन जिला दिव्यांग जन अधिकारी अमित कुमार राय ने किया। इस दौरान स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के द्वारा बनाई गई चीजों की हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button