फीचर्डव्यापार

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट

99765-sensex7मुंबई: शेयर बाजारों में भारी गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 574 अंक गिरकर 23,905 पर निफ्टी 174 अंक गिरकर 7,260 पर पहुंच गया।  ऐसा आर्थिक वृद्धि में नरमी से जुड़ी चिंता और कच्चे तेल में नरमी के बीच वैश्विक स्तर पर बिकवाली के रख मद्देनजर सतत पूंजी निकासी के कारण हुआ।

दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही में 7,290 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज करने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.56 प्रतिशत लुढ़का। सूचकांक शुरुआती कारोबार में 412.95 अंक या 1.69 प्रतिशत गिरकर 24,489.03 पर आ गया, जो पिछले सत्र में 291.47 अंक टूटकर बंद हुआ था।

वहीं शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 7,400 के स्तर से नीचे पहुंच गया और 124.90 अंक टूटकर 7,310.20 पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील के शेयर में दर्ज हुई, जो 3.78 प्रतिशत गिरकर 228.95 रुपये पर चल रहा था।

Related Articles

Back to top button