फीचर्डराज्य

बजट 2016 : अरुण जेटली की चतुराई ने विपक्ष का काम ‘मुश्किल’ कर दिया है : उमर अब्दुल्ला

omar-abdullah_650x400_81454845398दस्तक टाइम्स एजेंसी/श्रीनगर/ नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में पेश आम बजट को विपक्ष के प्रतिकूल करार दिया। उन्होंने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश के अमीरों पर बहुत अधिक केंद्रित नहीं है, जिसके कारण विपक्ष का काम ‘थोड़ा मुश्किल’ हो गया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अरुण जेटली ने केंद्रीय बजट में सूट-बूट वाले लोगों के हितों पर बहुत ध्यान नहीं देते हुए चालाकी का काम किया है, जिससे विपक्ष का काम ‘थोड़ा मुश्किल’ हो गया है।’

‘बजट परीक्षा में मोदी पूरे अंकों से पास’
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि अगर बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वार्षिक परीक्षा की तरह थे, तो वह निश्चित तौर पर इसमें पूरे अंकों से पास हुए। राजनाथ ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जो बजट पेश किया उसने सरकार को हमारे देश के आर्थिक आधार को गहरा करने और बुनियादी सुविधाओं के नेटवर्क को व्यापक करने का एक अवसर दिया है। उन्होंने कहा, ‘बजट किसानों, गरीबों और सुधारों के पक्ष में है।’
राजनाथ ने बजट की सराहना करते हुए कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘यह इस सरकार की प्राथमिकताओं और मोदी के नजरिये का खाका है। भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों को सुरक्षित आय मुहैया कराने को इस साल के बजट में प्राथमिकता दी गई है।’

इससे पहले रविवार को मोदी ने रेडियो पर प्रसासित अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा था कि ‘मैं भी कल एक परीक्षा दूंगा। देश के सवा सौ करोड़ लोग मेरी परीक्षा लेंगे।’

Related Articles

Back to top button