यूपी: पंचायत राजमंत्री कैलाश यादव का निधन
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/यूपी के पंचायती राजमंत्री कैलाश यादव का मंगलवार दोपहर निधन हो गया। ये कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पंचायती राजमंत्री कैलाश यादव के निधन की सूचना मिलते ही यूपी विधानसभा की कार्यवाही 11 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पंचायती राजमंत्री के आकस्मिक निधन पर अखिलेश यादव और सभी वरिष्ठ मंत्रियों ने शोक जताया है।
प्रदेश के पंचायती राजमंत्री कैलाश यादव की तबीयत इसी रविवार को अचानक बिगड़ गई थी। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद ब्रेन हैमरेज की शिकायत पर एयर एंबुलेंस से उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया था।
पंचायती राजमंत्री कैलाश यादव रविवार की सुबह जैतपुरा गांव स्थित अपने आवास के पास टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक दर्द होने से उनका शरीर कांपने लगा और वह दरवाजे के सामने खड़ी कार पर गिर गए।
पंचायती राज मंत्री की तबीयत बिगड़ने की जानकारी होते ही पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह और धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री विजय मिश्रा, जिलाधिकारी डॉ. अशोक चंद्र और पुलिस अधीक्षक रामकिशोर भी जिला अस्पताल पहुंच गए।
प्राथमिक उपचार के बाद काबीना मंत्री कैलाश यादव को जिला अस्पताल से 108 एंबुलेंस से बाबतपुर हवाई अड्डे तक ले जाया गया। जहां से उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया था।