राज्य

ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया में भाई को छोड़ने आई अहमदनगर की रहने वाली युवती कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

पटनाः महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की रहने वाली युवती बिहार के गया में कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है. उसकी क्रॉस जांच भी की गई. आर्मी से जुडे़ ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया में अपने भाई को पहुंचाने आई थी.

वह सुबह लगभग तीन बजे मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस से गया स्टेशन पर उतरी थी. बताया जाता है कि गया रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रेल यात्रियों की जांच कर रहे थे. इस दौरान उक्त युवती की रैपिड एंटीजन जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई. युवती की उम्र 25 वर्ष बताई गई है. वहीं साथ में रहे भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

करीब दो माह बाद स्टेशन पर किसी यात्री के पाजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मी सकते में आ गए. फौरन एंबुलेंस बुलाया गया. यहां से उसे गया संग्रहालय में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जांच दल के अधिकारी ने बताया कि अगली जांच रिपोर्ट निगेटिव आने तक युवती वहीं रहेगी.

उधर, ओटीए (आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) के प्रशासनिक अधिकारी को भी इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है. गया जिले में कोरोना पाजिटिव मिलने का यह मामला 23 दिनों के बाद आया है. इससे पहले बीते 18 अगस्त को एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी.

Related Articles

Back to top button