दिल्लीराज्य

दिल्‍ली में आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल की बच्‍ची को नोंच-नोंच कर मार डाला

नई दिल्‍ली: राजधानी दिल्ली में एक खौफनाक हादसा देखने को मिला। कुत्तों की खुंखार हमले की कई वारदात सामने आई लेकिन इस बीच दिल्ली के तुगलक रोड के धोबी घाट में शनिवार रात को आवारा कुत्तों के हमले में एक बच्‍ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, डेढ़ साल की बच्‍ची घर से बाहर निकल गई और इस दौरान आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच खाया पतला लगने पर जैसे ही परिवार के लोग बच्‍ची को अस्‍पताल लेकर पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद एनडीएमसी की टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए मौके पर डटी हुई है.। यह एक वीआईपी इलाका है और बच्‍ची के पिता कपड़े प्रेस करने का काम करते हैं।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को आसपास के एक घर में तेज गाने बज रहे थे, जिसकी वजह से बच्ची और कुत्तों के भोंकने की आवाज का पता नहीं लगा और मासूम इस हादसे की शिकार हो गई। 10 मिनट के बाद जब एक पड़ोसी ने बच्ची को देखा तो परिवार को सूचना दी। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुबह से एनडीएमसी की टीम घटना स्थल पर मौजूद है और कुत्तों की तलाश की जा रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि एक महिला इन कुत्तों को खाना खिलाती है और उससे जब कुतों को लेकर कहा गया तो वो हमें धमकी देती थी कि अगर कुत्तों को कुछ हुआ तो सबको कोर्ट तक ले जाऊंगी। एनडीएमसी के एक सीनियर अधिकारी ने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया है कि सभी पर कार्रवाई होगी, जिन्होंने शिकायत के बाद भी कुछ नहीं किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बच्चे की मां अल्पना का कहना है कि हमने पहले भी बहुत शिकायतें की है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा कि ऐसा किसी के साथ ना हो जैसा मेरी बेटी की साथ हुआ है।

Related Articles

Back to top button