दिल्लीराष्ट्रीय

सत्येंद्र जैन की CCTV Video पर AAP का पलटवार, कहा- बीमारी का मजाक बना रही BJP

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिल्ली के मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन मसाज करवाते नजर आ रहे हैं। जैन धनशोधन के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। वीडियो में जैन कुछ दस्तावेज पढ़ते देखे जा सकते हैं जबकि सफेद टी-शर्ट पहने व्यक्ति उनके पैरों की मालिश करते दिखाई देता है।

इस मामले पर सत्तारूढ़ आप नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी बीमारी का मजाक बना रही है। दिल्ली कारागार विभाग आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के अधीन आता है। इस हफ्ते की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के अधीक्षक को जेल में जैन को विशेष सुविधा प्रदान करने में कथित संलिप्तता को लेकर निलंबित कर दिया गया था।

इससे पहले भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सवाल किया कि 6 माह से जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन, क्यों नहीं किया बर्खास्त? इस मामले में चुप क्यों है केजरीवाल? उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी आज स्पा-मसाज पार्टी बन गई है, AAP का मतलब बदनाम दाम पार्टी। केजरीवाल के इशारे पर ही भ्रष्टाचार होता है। ये भ्रष्टाचारी राजनीति बदलने आए थे। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब संविधान की रक्षा करने की शपथ ली, साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने ने भी संविधन की रक्षा करने की शपथ ली। आज सत्येंद्र जैन जेल में है, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है।

एलजी के हालिया आदेश में कहा गया है, प्रथम दृष्टया उन्हें अनियमितताएं करते पाया गया है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। फिलहाल इस मामले में जो वीडियो सामने आया है उस पर किसी अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की है। जैन को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शेल कंपनियों पर जैन का वास्तविक नियंत्रण था और सह-आरोपी व्यक्ति अंकुश जैन और वैभव जैन सिर्फ डमी थे।

Related Articles

Back to top button