उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भगवा रंग में रंगा यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर- पंजाब में आप की सुनामी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में आज वोटों की गिनती जारी है। यूपी में भाजपा बड़े बहुमत की ओर है, वहीं सपा काफी पीछे रह गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी बढ़त मिल गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी का तूफान चला है, जहां पार्टी 90 सीटों तक पहुंच रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसी पार्टी बन रही है, जो लगातार दूसरी बार बहुमत के दम पर सत्ती में आ रही है। वहीं उत्तराखंड, गोवा में भी बीजेपी सरकार को रिपीट कर रही है।

पात पंजाब की हो तो यहां इस बार आप के तूफान में सभी दिग्गज हार गए हैं। पंजाब में बड़ा उलटफेर हुआ है। नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव हार गए हैं। सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष थे और सीएम पद की रेस में भी बने रहे थे। अमृतसर ईस्ट में आम आदमी पार्टी की जीवनज्योत कौर की जीत हुई है, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया की हार हुई है। इसके अलावा कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी है।

वहीं जीत के बाद भगवंत मान ने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर सेवा करेंगे, जैसे वोट डाला है वैसे ही एकजुट होकर पंजाब को चलाएंगे। पंजाब पहले महलों से चलता था, अब पंजाब गांवों से ही चलेगा। जितने बड़े नाम थे, सब हार रहे हैं। हमने लिखकर दिया था चन्नी साहब हार रहे हैं, वो हो गया है।

Related Articles

Back to top button