स्पोर्ट्स

इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं लौटेंगे एबी डिविलियर्स

स्पोर्ट्स डेस्क : मई 2018 में क्रिकेट से एबी डिविलियर्स ने रिटायरमेंट लिया था. इस बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मंगलवार ने ऐलान कर दिया कि उनके धुआंधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे.

37 वर्षीय डिविलियर्स को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी का दावेदार माना जा रहा था. टी-20 विश्व कप इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने की उम्मीद है.

बोर्ड के अनुसार, डिविलियर्स ने साफ कर दिया है कि उन्होंने हमेशा के लिए रिटायरमेंट लिया है. ये बयान कथित तौर पर सीएसए के आगामी वेस्टइंडीज दौरे की टीम के ऐलान के बाद हुआ.

इस बयान में डिविलियर्स के रिटायरमेंट से ज्यादा तरजीह कैरेबियाई सरजमीं पर दो टेस्ट और पांच टी-20 की टीम को दी गयी. बताते चले कि मई 2018 में डिविलियर्स ने रिटायरमेंट लेते हुए बोला था कि वो थक चुके हैं और आराम करना चाहते हैं.

विश्व कप 2019 से लगभग एक वर्ष पहले लिए इस फैसले से अब चौंके थे लेकिन एबी ने बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने की इच्छा जाहिर की थी. उस टाइम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उनको साफ मना किया था.

डिविलियर्स के इंटरेनशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button