ज्ञान भंडार

ACB ने क्लर्क, पंचायत सेवक और सुपरवाइजर को घूस लेते किया अरेस्ट

3_1482487005रांची (झारखंड)।एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को झारखंड के तीन अलग-अलग जिलों से घूस लेते हुए तीन सरकारी कर्मियों को अरेस्ट किया है। इन तीनों को एसीबी के स्पेशल कोर्ट में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हजारीबाग से क्लर्क अरेस्ट…
– एसीबी के एसपी ने बताया कि हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल ऑफिस के क्लर्क उमेश राणा को दो हजार रुपए घूस लेते अरेस्ट किया गया। उमेश यहां पेशकार का भी काम करते हैं।
– इस संबंध में बरही के मो. नसीम खां ने एसीबी से शिकायत की थी कि गोतिया से चल रहे एक जमीन विवाद में रिसिवर बहाल करने के एवज में उनसे चार हजार रुपए की घूस मांगी जा रही है।
– इस शिकायत को सही पाए जाने के बाद घूस की पहली किस्त दो हजार रुपए लेते हुए उमेश राणा को एसीबी टीम ने रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया।
– इस साल का यह एसीबी का 76वां और प्रमंडलीय कोषांग हजारीबाग का 15वां ट्रैप केस रहा।
दुमका से पंचायत सेवक नौ हजार रुपए घूस लेते अरेस्ट
– दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित पोरेयाडीह गांव के परमानंद राय ने एसीबी से काठीकुंड ब्लॉक के पंचायत सेवक कालीदास मुर्मू की शिकायत की थी।
– एसीबी के एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता को एक कूप मरम्मत का काम मिला था, जिसकी लागत 59 हजार रुपए थी। यह काम पूरा हो जाने के बाद इन्हें 27 हजार रुपए का चेक मिलना था।
– इसी चेक को देने के एवज में पंचायत सेवक कालीदास मुर्मू ने नौ हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाह रहे थे। इसकी शिकायत एसीबी से की गई, जिसके बाद शुक्रवार को पंचायत सेवक नौ हजार रुपए घूस लेते अरेस्ट कर लिए गए।
– इस एसीबी के इस साल का 77वां तथा प्रमंडलीय कोषांग धनबाद का 15वां ट्रैप केस रहा।
ब्लॉक कल्याण पर्यवेक्षक सह सरकारी गोदाम में प्रभारी 16 सौ रुपए घूस लेते अरेस्ट
– एसीबी की टीम ने शुक्रवार को पलामू जिले के पांडू ब्लॉक के कल्याण पर्यवेक्षक सह सरकारी गोदाम के प्रभारी शंकर राम को 16 सौ रुपए घूस लेते रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया।
– एसीबी के एसपी ने बताया कि पांडू के नैनकुमारी देवी ने शिकायत की थी। देवी स्वयं सहायता समूह की जनवितरण प्रणाली की विक्रेता हैं। साथ ही इस समूह की अध्यक्ष भी।
– राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खाद्यान उठाव में वहां के ब्लॉक कल्याण पर्यवेक्षक सह सरकारी गोदाम के प्रभारी शंकर राम ने 30 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 53 क्विंटल के लिए 16 सौ रुपए घूस मांगी थी। वे घूस देना नहीं चाह रही थीं।
– शिकायत को सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम ने उन्हें घूस लेते रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया।

Related Articles

Back to top button