राज्यराष्ट्रीय

निगम और पुलिस की कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई जारी

शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इसको देखते हुए पुलिस व नगर निगम ने बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। इस विशेष अभियान में वाहनों को रूकवा कर बिना मास्क वाले चालकों के चालान काटे जा रहे है।

पुलिस व निगम कर्मियों ने बाजारों में पैदल घूमकर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वालों के जमकर चालान काटने शुरू कर दिए है। शनिवार रात तक 780 लोगों के खिलाफ कार्रवाई जा चुकी थी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव, एसीपी देरावरसिंह और नगर निगम आयुक्त रोहिताश्वसिंह तोमर सहित अन्य पुलिस व निगम अधिकारियों द्वारा बाजारों में बिना मास्क वालों के खिलाफ अभियान चलाया।

यहां बिना मास्क सामान बेच रहे दुकानदार, ग्राहकों व आमजन के जमकर चालान काटे गए। वहीं बिना मास्क वाहन लेकर जा रहे चालकों के भी चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। इस दौरान आमजन से अपील की है कि वे सभी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद में बोले मोहन भागवत, भारत ही कर सकता है विश्व कल्याण 

मास्क का उपयोग नहीं करने वाले न केवल स्वयं के लिए बल्कि समाज के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बन रहे हैं। ऐसे में आमजन को भी बिना मास्क सडक़ों पर घूमने वालों को रोककर मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button