राजनीति

हेमंत सोरेन सरकार की जांच की कार्रवाई एक सराहनीय कदम : कांग्रेस

रांची: कांग्रेस ने कहा है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए मैनहर्ट घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, झारखंड कौशल विकास विभाग द्वारा ग्लोबल स्किल समिट के नाम पर बेरोजगार युवाओं के साथ गभीर धोखाधड़ी मामले पर हेमंत सोरेन सरकार द्वारा जाँच की कार्रवाई एक सराहनीय कदम है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमुल्य नीरज खलखो ने शुक्रवार को कहा कि सरकार पूरी निष्पक्षता से राज्य के खजाने की लूट की जांच कर दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करे।उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा की रघुवर सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में झारखंड के खजाने को लूट कर खोखला बना दिया है। भाजपा सरकार ने जनता के पैसे का घोर दुरुपयोग कर झारखंड राज्य को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसका खामियाजा राज्य की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नियम-कानूनों को ताक में रखकर तानाशाही तरीके से सरकार चलाकर राज्य को गर्त में डुबाने का काम किया है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में विपक्षी दलों सहित स्वयं भाजपा के पूर्व मंत्री सरयू राय द्वारा मैनहर्ट घोटाला, ग्लोबल स्किल समिट द्वारा निजी क्षेत्रों में नियुक्ति घोटाला, कम्बल घोटाला आदि कई गंभीर मामलों पर जांच की मांग की गई थी। लेकिन रघुवर सरकार ने हठधर्मीता दिखाकर हर एक मामले को दबाने का अनैतिक कार्य किया था।

रघुवर सरकार ने ‘ट्राइबल सब-प्लान’ अंतर्गत आदिवासियों के विकास के लिए आबंटित करोड़ों रुपये का विचलन कर जन सम्पर्क विभाग द्वारा फण्ड का दुरुपयोग अपने झूठे प्रचार प्रसार में किया। झारखंड सरकार द्वारा इस मामले की भी जांच की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button