लखनऊस्पोर्ट्स

एलडीए कोचिंग सेंटर की जीत में अक्शदीप चमके

लखनऊ: यूपी रणजी टीम के कप्तान अक्शदीप नाथ (नाबाद 106) के शतक और लेग स्पिनर जीशान अंसारी (52) की अर्धशतकीय पारी से एलडीए कोचिंग सेंटर ने शमशुल हसन शम्सी शमसी क्रिकेट ट्राफी के लीग मैच में लखनऊ क्रिकेट अकाडमी को 130  रन से हराया. एलडीए स्टेडियम पर एलडीए सेंटर के कप्तान जीशान अंसारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 40ओवर में सात विकेट खोकर 296 रन बनाए.

शमशुल हसन शम्सी शमसी क्रिकेट ट्राफी

इसमें शिवम पांडेय (32) और जीशान ताजकीर (48) ने पहले विकेट की साझेदारी में 60 रन जोड़ टीम को सधी शुरूआत दिलाई. उसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे अक्शदीप ने 57 गेंदो पर 12 चौके और पांच छक्के से नाबाद 106 रन की शतकीय पारी खेली जबकि जीशान अंसारी ने 36 गेंदो पर आठ चौके और एक छक्के से 52 रन बनाये. लखनऊ क्रिकेट अकाडमी से अमित यादव और राजीव यादव ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में शौर्य सिंह (64) और हिमांशु शर्मा (42) की पारियों के बावजूद लखनऊ क्रिकेट अकाडमी निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी. एलडीए कोचिंग सेंटर से जीशान अंसारी, अक्शदीप नाथ, मनीष शर्मा और मनोज सिंह को दो-दो विकेट मिले. अक्शदीप हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए.

अंडर-14 मेधज फ्रेंडशिप क्रिकेट कप: शाकुम्बरी क्रिकेट क्लब विजयी

लखनऊ: मैन ऑफ द मैच हार्दिक वर्मा (35 रन देकर सात विकेट) की की घातक गेंदबाजी से शाकुम्बरी क्रिकेट क्लब ने अंडर-14 मेधज फ्रेंडशिप कप के लीग मैच में एमएसी (रेड) को आठ विकेट से हराया. मल्टी एक्टिवटी सेंटर ग्राउंड पर एमएसी रेड की पूरी टीम 23.1 ओवर में 103  रन ही बना सकी. टीम के स्कोर में 38 रन का इजाफा अतिरिक्त रन से हुआ. हार्दिक ने सात विकेट चटकाए जबकि एम मिश्रा को दो विकेट मिले. जवाब में अर्जुन सिंह (58 रन, 48 गेंद, 11 चौके) के सहारे शाकुम्बरी क्लब ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Related Articles

Back to top button