उत्तर प्रदेशराज्य

AKTU: डायरेक्टर से लेकर लाइब्रेरियन तक के कई पदों पर भर्तीयां, ऐसे करें आवेदन

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के दो इंस्टीट्यूट और उसके घटक संस्थान आईईटी को जल्द ही नए निदेशक मिलेंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय शिक्षकों, अधिकारियों व अन्य की भर्तियां करेगा।AKTU: डायरेक्टर से लेकर लाइब्रेरियन तक के कई पदों पर भर्तीयां, ऐसे करें आवेदन
विश्वविद्यालय प्रशासन एक-दो दिन में इसका विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा।  जानकीपुरम विस्तार स्थित न्यू बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यहां सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की शुरूआत की है।

पहले चरण में यहां एमटेक की पढ़ाई शुरू की गई है। फिलहाल डायरेक्टर की जिम्मेदारी डीएसडब्ल्यू प्रो. मनीष गौड़ निभा रहे हैं। इसी तरह नोएडा कैंपस में यूपी डिजाइन इंस्टीट्यूट शुरू किया गया।

यहां बी-डेस पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसके डायरेक्टर की जिम्मेदारी डीन पीजी प्रो. वीरेंद्र पाठक निभा रहे हैं।

नए कैंपस में आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन से शिक्षक व अधिकारियों के विभिन्न पद भी स्वीकृत कराए हैं। अब इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है।

इसके अनुसार दोनों इंस्टीट्यूट के लिए निदेशक, पांच प्रोफेसर, पांच एसोसिएट प्रोफेसर, सात असिस्टेंट प्रोफेसर, तीन रिसर्च इंजीनियर, एक-एक असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, सहायक कुलसचिव, लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन आदि पदों पर नियुक्तियां होंगी।

नए परीक्षा नियंत्रक, अपर, उप परीक्षा नियंत्रक भी

उक्त के साथ-साथ विश्वविद्यालय को इस महीने के अंत तक नए परीक्षा नियंत्रक, अपर परीक्षा नियंत्रक, उप परीक्षा नियंत्रक भी मिल जाएंगे। इन पदों के लिए पिछले दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञापन निकाला था।

आवेदन हो चुके हैं और स्क्रीनिंग के बाद जल्द इंटरव्यू आदि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वर्तमान अधिकारियों का कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button