टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अलीपुर कांड: दिल्ली पुलिस ने ठेकेदार-साइट सुपरवाइजर को किया अरेस्ट, फरार मालिक की तलाश जारी

नई दिल्ली. सुबह की अन्य बड़ी खबर के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर (Alipur) में दीवार गिरने के मामले में अब पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए ठेकेदार सिकंदर दास और साइट सुपरवाइजर सतीश कुमार को अपनी गिरफ्त (Arrest) में लिया है। वहीं उक्त जमीन का मालिक शक्ति सिंह फरार है। मामले पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

गौरतलब है कि अलीपुर के बकौली गांव के बीते शुक्रवार को 15 फीट ऊंची दीवार गिरने से यहां काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि 8 मजदूर घायल हो गए थे। इसमें से अब भी 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। यह भयंकर हादसा उस वक्त हुआ, जब इस निर्माणाधीन गोदाम की दीवार के नजदीक एक नींव खुदाई का काम हो रहा था।

हादसे के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। तब सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मजदूरों व स्थानीय निवासियों की मदद से 13 लोगों को बाहर निकाला। इन सभी को जैसे तैसे नजदीकी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से 5 मजदूरों को डॉक्टरों ने बाद में मृत घोषित कर दिया।

अब मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि, बकौली गांव में चौहान धर्मकांटा के पास एक गोदाम का निर्माण हो रहा है। इसकी 100 फीट लंबी व 15 फीट ऊंची दीवार तैयार कर ली गई थी। इसी के बगल शुक्रवार दूसरी गोदाम बनाने के लिए जेसीबी से नींव की खुदाई का काम चल रहा था। जिसमे करीब 20 मजदूर मौके पर थे।यह भी खबर उठ का आ रही है कि अनेकों शिकायत मिलने के बावजूद DM व SDM कार्यालय इन अवैध गोदामों के निर्माण को नहीं रोक रहा था।

Related Articles

Back to top button