अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इस बीच एक्टर की दूसरी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का पहला पार्ट फैंस को बहुत पसंद आया था।
वहीं अब फिल्म ‘ओएमजी’ के दूसरे पार्ट के रिलीज डेट को जानकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। फिल्म ‘ओएमजी 2’ के मेकर्स ने रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश होने वाला है। जहां 11 अगस्त, 2023 को सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं उसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भी दस्तक देगी और अब अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी इसी दिन रिलीज होने जा रही है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना अक्षय कुमार की स्टारर ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है जबकि पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्म को ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर 23 मई को रिलीज करने के बारे में सोच रहे थे। हालांकि, अब एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘ओएमजी 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म का रिलीज डेट भी बता दिया है। पोस्टर में एक्टर अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में हाथ में डमरू लिए बजाते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “आ रहे हैं हम, आइयेगा आप भी ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को थिएटरों में।” बता दें कि फिल्म ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में हैं। वहीं फिल्म में इस बार परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में अरुण गोविल और यामी गौतम भी दिखाई देंगी।