स्पोर्ट्स

पाक टीम का एक और प्लेयर कोरोना संक्रमित, अब तक 8

स्पोर्ट्स डेस्क : 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज की शुरुआत से पहले ही दौरे पर आई पाकिस्तान टीम की दिक्कत ऐसी बढ़ी है कि हालत ख़राब होते जा रहे है. अभी हाल ही में एक और प्लेयर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के साथ अब टीम में संक्रमित सदस्यों की संख्या आठ तक पहुंच गयी है.

ये भी पढ़े : पाक क्रिकेट टीम के तीन और मेंबर कोरोना संक्रमित, अब तक दस

इस बारे में न्यूजीलैंड सरकार ने जानकारी दी. वैसे न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले टीम में शामिल फखर जमान कोरोना संक्रमित निकले थे जिसके बाद न्यूजीलैंड में कोरोना जांच में छह प्लेयर कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इससे बाबर आजम की कप्तानी में न्यूजीलैंड पहुंची पाक टीम का संकट बढ़ गया है.

न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर अपने दैनिक बुलेटिन में बोला कि पाक टीम का एक और मेंबर कोरोना संक्रमित निकला है जिससे कोरोना पॉजिटिव मेंबर्स की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है. पाक टीम के कल तीन मेंबर की कोरोना जांच हुई थी, उनमें से ये एक है और दो अन्य मामलों की पड़ताल हो रही है.

पाकिस्तान सूत्रों ने दावा किया था कि पाकिस्तान के 54 सदस्यीय दल के तीन और मेंबर कोरोना संक्रमित हो गये है और अभी ये मालूम नहीं हुआ कि इन्हें पहली बार संक्रमण हुआ है या दूसरी बार. वैसे पहले संक्रमित हुए छह मेंबर में से दो को फिर कोरोना हुआ है. पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के इस दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इससे कुछ दिन पहले रिपोर्ट थी कि कुछ दिन पहले पाक के सात क्रिकेटर्स के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद दो दिन पहले तीन और मेंबर्स कोरोना संक्रमित हो गए थे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button