लखनऊस्पोर्ट्स

लखनऊ यूनिक क्रिकेट अकादमी की जीत में आरव का अर्धशतक 

आरव सिंह

लखनऊ। मैन आफ द मैच आरव सिंह (75 रन, 79 गेंद, आठ चौके) की उपयोगी अर्धशतकीय पारी की सहायता से लखनऊ यूनिक क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय फूलमती-ओमप्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन को दो विकेट से मात दी। पार्थ रिपब्लिक मैदान पर कल्पना फाउंडेशन ने अदवित्य दुबे (67), हिमांशु मिश्रा (35) व व सुमित कुमार (नाबाद 16) की पारियों से निर्धारित 36 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाए।

द्वितीय फूलमती-ओमप्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट 
लखनऊ यूनिक क्रिकेट अकादमी से अमन यादव ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ यूनिक क्रिकेट अकादमी ने 35.1 ओवर में आठ विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। आरव सिंह (75) ने उम्दा पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। वहीं कौशल रावत (34) व हर्ष शर्मा (14) ने भी उपयोगी योगदान किया। कल्पना फाउंडेशन से सुमित कुमार ने चार जबकि सुधांशु श्रीवास्तव ने दो विकेट चटकाए।

अनुराग पात्रा की गेंदबाजी से लखनऊ कोल्ट्स को मिली जीत

अनुराग पात्रा

वहीं माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर लखनऊ कोल्ट्स ने मैन ऑफ द मैच अनुराग पात्रा (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब को सात विकेट से मात दी। ब्रेवर्स क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर के मैच में 10.3 ओवर में मात्र 51 रन पर ढेर हो गया। टीम से अभिजीत गौर (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके जबकि पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। लखनऊ कोल्ट्स से विनय मिश्रा ने 27 रन और अनुराग पात्रा ने 12 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए। नोमान सिद्दीकी को दो विकेट मिले।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ कोल्ट्स ने सुभाष कुमार (20 रन, 18 गेंद, चार चौके) के साथ अनुराग पात्रा (नाबाद 6) व प्रवीन शर्मा (नाबाद 9) की पारियों से 6.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब से अमजद अंसारी ने दो विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button