स्पोर्ट्स

Ashes 2021: इंग्लैंड के पास जो रूट का सिर्फ एक विकल्प, इस धुरंधर को कप्तान बनाने के लिए उठी आवाज

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) बेहद बुरे वक्त से गुजर रही है. जो रूट की कप्तानी वाली इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes 2021) के पहले तीन मैचों में ही करारी हार का सामना करना पड़ा है. एशेज से पहले भारत के खिलाफ अपने ही घर में ये टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है. ऐसे में टीम में बड़े बदलावों की मांग हो रही है और ये मांग बल्लेबाजों को बदलने से लेकर कप्तान जो रूट की भूमिका तक आ पहुंची है. बतौर बल्लेबाज रूट ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बतौर कप्तान वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए हैं और ऐसे में नेतृत्व में बदलाव की चर्चा भी क्रिकेट बिरादरी में हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने रूट की जगह के लिए उपयुक्त उम्मीदवार के तौर पर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का नाम सुझाया है.

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड बना चुके जो रूट के नेतृत्व पर वैसे तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, टीम मैनेजमेंट और टीम के सदस्य अपना भरोसा जता रहे हैं, लेकिन नतीजे लगातार कप्तान रूट के खिलाफ जा रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर भी बड़े दावेदार हैं, क्योंकि वह टीम के उप-कप्तान भी हैं, लेकिन खराब बल्लेबाजी और कीपिंग में भी बड़ी गलतियों के कारण खुद उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. इन दोनों के अलावा टीम के पास दीर्घकालीन योजना के तहत धाकड़ ऑलराउंडर स्टोक्स ही अच्छे विकल्प हैं.

कप्तानी के साथ सुधरेगा स्टोक्स का प्रदर्शन
स्टोक्स भी हालिया वक्त में खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पॉन्टिंग का मानना है कि स्टोक्स कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प हैं और ये जिम्मेदारी मिलने से उनके प्रदर्शन में भी सुधार आ सकता है. पॉन्टिंग ने cricket.com.au से बात करते हुए कहा,“सिर्फ एक खिलाड़ी है, जो ये जगह ले सकता है- बेन स्टोक्स. असल में मुझे लगता है कि अगर स्टोक्स कप्तान बनते हैं, तो वह एक खिलाड़ी के रूप में भी आगे बढ़ेंगे. मेरे ख्याल से अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ वह और भी बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं और इसका पूरी टीम पर भी अच्छा असर पड़ सकता है.”

रूट की कप्तानी के रिकॉर्ड
रूट भी तक इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जो इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा है. इन 60 मैचों में इंग्लैंड को 27 टेस्ट में जीत मिली है, जो खुद में इंग्लैंड की ओर से एक रिकॉर्ड है. हालांकि, रूट का सफलता प्रतिशत सिर्फ 46 है, जो बाकी कप्तानों की तुलना में कम है.

स्टोक्स कप्तानी के इच्छुक नहीं
पॉन्टिंग ने साथ ही कहा कि अगर उनके पास बदलाव की जिम्मेदारी होती, तो वह स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को वह इसके लिए चुनते. सिर्फ पॉन्टिंग ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर माइकल आथर्टन भी स्टोक्स को इस भूमिका के लिए अच्छा दावेदार बता चुके हैं. हालांकि, स्टोक्स ने हाल ही में साफ कर दिया था कि उन्हें कप्तान रूट पर पूरा भरोसा है और टीम का कप्तान बनने की उनकी कोई इच्छा फिलहाल नहीं है.

Related Articles

Back to top button