उत्तराखंडराज्य

ATM की रोशनी में गरीब बच्चों को ज्ञान बांट रहा ये सिक्योरिटी गार्ड

atm-gurad-bijendra-singh-teach-poor-children_1461216094इन दिनों सोशल ‌मीडिया पर देहरादून स्थित इलाहाबाद बैंक के एटीएम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड छाए हुए हैं। इनके बारे में जानकर आप भी इन्हें सलाम करेंगे। देहरादून में पटेल नगर निवासी बिजेंद्र सिंह उम्र 65 साल गढ़वाल राइफल से रिटायर हो चुके हैं और फिलहाल माजरा स्थित इलाहाबाद बैंक के एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात हैं।

इन दिनों उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा रहा है। इस तस्वीर में वह आसपास के गरीब बच्चों को फ्री में ट्यूशन पढ़ाते दिख रहे हैं।

बिजेंद्र इससे पहले ‌एशियन स्कूल में गार्ड थे। वह रोज शाम को 12 गरीब बच्चों को एटीएम की रोशनी में दो घंटे फ्री ट्यूशन पढ़ाते हैं। बिजेंद्र की बड़ी बेटी 12वीं में और बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता है। रात 11 बजे तक ड्यूटी करने बाद बिजेंद्र घर जाकर दो घंटे अपनों बच्चों को भी पढ़ाते हैं।

बिजेंद्र ने बताया कि वह अपने वेतन का 70 प्रतिशत गरीबों की शिक्षा पर खर्च करना चाहते हैं। मौजूदा वक्‍त में व‌ह 20 से 30 प्रतिशत तक इन बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर रहे हैं। वह यह काम 16 साल से कर रहे हैं

 

Related Articles

Back to top button