व्यापार

ATM से पैसे निकालने के अलावा निपटा सकते हैं ये 5 जरूरी काम….

img_20161016073641-2NEW DELHI : आमतौर पर आप बैंक के ATM का इस्‍तेमाल सिर्फ पैसे निकालने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ATM से पैसे निकालने के साथ ही आप लोन और इंश्‍योरेंस जैसे दूसरे financial product भी खरीद सकते हैं।

 1.एटीएम से पा सकते हैं अपनी मर्जी के नोट
कई बार एटीएम से 500 या 1000 रुपए केे नोट ही मिलते हैं। लेकिन हमें अक्‍चर 100-100 के नोटों की जरूरत होती है। इस मुश्किल को समझते हुए Induslnd बैंक खास सर्विस लेकर आया है। बैंक के ATM से पैसे निकालने से पहले पूछा जाएगा कि 100, 500 या 1000 रुपए के नोट चाहिए। ऐसे में इस सुविधा से उन लोगों को फायदा होगा जो खुल्ले रुपयों के लिए परेशान रहते हैं।
2. यथा शक्ति जमा योजना डिपॉजिट स्कीम
बैंक ऑफ बड़ौदा ने  यथा शक्ति जमा योजना डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की हुई है। इसके तहत आप हर महीने 10 रुपए से लेकर 10,000 जमा करके एकाउंट खोल सकते हैं। उपभोक्ता हर महीने एकाउंट में निर्धारित सीमा से डेढ़ गुना अधिक रकम जमा कर सकता है।
3. जमा रकम पर 95 फीसदी तक लोन ले सकते हैं
इमरजेंसी के समय आप एकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकते हैं। साथ ही एकाउंट में जमा रकम पर 95 फीसदी तक का लोन भी ले सकते हैं। इसके लिए हर महीने 9 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देना होगा। जितना राशि आप लोन की रकम पर लोतो है, वह एकाउंट मैच्योरिती के समय काट लिया जाता है।
4. एचडीएफसी बैंक ATM से 10 सेकेंड में मिलेगा पर्सनल लोन
एचडीएफसी बैंक के ATM से उपभोक्ता को 10 सेकेंड में  पर्सनल लोन मिलेगा। इसे करने के लिए अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करे। बैंक के पर्सनल लोन एप्लीकेशन को प्रोसेस करते ही लेन राशि एटीएम से निकाल सकते हैं। इसके लिए केवल एचडीएफसी बैंक का कस्टमर होना जरूरी नहीं है। पर्सनल लोन राशि आपके बैंक एकाउंट में ट्रांस्फर कर दी जाती है।
 5. क्रेडिट कार्ड पर ले सकते हैं 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन
ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे बैंक के कस्टमर्स 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन ले सकते हैं और इसका रिपेमेंट पीरियड 5 साल का है। इसमें किसी भी तरह के डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं होती। इसमें नेट बैंकिंग एकाउंट के जरिए लॉगइन कर सकते है। लोन अमाउंट अप्लाई करने के बाद सेविंग एकाउंट में पैसे ट्रांस्फर हो जाएगा।
 

Related Articles

Back to top button