उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता पर शुरू हुआ ध्यानाकर्षण

शिक्षण प्रक्रिया में नई क्रांति लेकर आया मिशन प्रेरणा प्रशिक्षण

बाराबंकी (उमेश यादव): शिक्षा के बदलते परिदृश्य और नई शिक्षा नीति की चुनौतियों के अनुरूप शिक्षकों को कुशल बनाने के लिए मिशन प्रेरणा में चल रहे शिक्षण प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। बाराबंकी के देवा ब्लाक में सीमैट एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही इस ट्रेनिंग का शुभारम्भ 20 जुलाई को हुआ था ।

यह प्रशिक्षण आनलाइन गूगल मीट पर 25-25 शिक्षकों को 3-3 घंटे के बैच में दिया जा रहा था। आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित की दक्षताओं के विकास के लिए ERAC आधारित गतिविधियों को डिजायन एवं प्रयोग करना आधारशिला माड्यूल में सिखाया गया।कक्षानुरूप प्रदर्शन न कर पाने वाले छात्रों के लिए ध्यानाकर्षण कक्षाओं को प्रतिदिन किस प्रकार लगाना है। उसके लिए 18 तकनीकों को समझाया गया ।

शिक्षकों की व्यवसायिक दक्षताओं के विकास के लिए प्रभावी शिक्षण की सीढ़ी को विकसित कैसे करना है इस विषय पर भी चर्चा हुई। हर पाली के प्रशिक्षण के बाद गूगल क्वेश्चनेयर पर प्रशिक्षु शिक्षकों का टेस्ट भी होता रहा । पूरा प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।स्टेट रिर्सोस ग्रुप से पद्मजा त्रिपाठी और डायट मेंटर अचला सिंह भी प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद रहीं और प्रशिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की। सीमैट से भी प्रशिक्षण का प्रतिदिन अनुश्रवण होता रहा और सकारात्मक प्रतिपुष्टि प्राप्त हुई। प्रशिक्षक ए आर पी जयहिन्द वर्मा , ए आर पी कमलेश कुमार वर्मा, डा० विनय कुशवाहा एवं सूर्या त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles

Back to top button