स्पोर्ट्स

Aus Vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे T-20 में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

डरबन : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए से कब्जा जमा लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने 91 रन की पारी खेलते हुए टीम को अहम मुकाबले में जीत दिलाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम की ओर से डोनावोव फरेरा (48) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से हेड ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। प्रोटियाज की ओर से उसके खिलाड़ियों का लगातार कैच छोड़ना हार का कारण रहा।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर उसे मैथ्यू शॉर्ट के रूप में झटका लग गया। इससे बाद 43 के स्टोर पर कप्तान मिचेल मार्श (15) भी चलते बने। हालांकि, इसके बाद तीसरे विकेट के लिए हेड और जोस इंग्लिश (42) ने 43 गेंदों में 85 रन की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई। चौथे विकेट के लिए हेड और मार्कस स्टोइनिस ने 58 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए जीत की औपचारिकता पूरी की।

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज हेड ने रविवार को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने पारी में 189.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जमाए। हालांकि, वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 9 रन से अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने से चूक गए।

दक्षिण अफ्रीका टीम शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ाती हुई नजर आई। हालांकि, नियमित विकेट पतन के बीच रन गति पर कोई असर नहीं पड़ा। सलामी बल्लेबाज रिजा हैंड्रिक्स ने 30 गेंदों में 42 रन की पारी खेलते हुए टीम को सहारा दिया। इसके अलावा कप्तान एडेन मार्करम ने 23 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। डेब्यू मैच खेल रहे फरेरा ने 228.57 की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन जमाकर प्रभावित किया।

Related Articles

Back to top button