स्पोर्ट्स

IPL 2021: CSK में आया रोहित शर्मा का दोस्त, सैम करन का लेगा स्थान

आईपीएल-2021 (IPL 2021) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हाल ही में एक झटका लगा था. उसके बेहतरीन ऑलराउंडर इंग्लैंड के सैम करन पीठ के निचले हिस्से में समस्या के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे. अब फ्रेंचाइजी ने उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. चेन्नई ने करन की जगह वेस्टंडीज के युवा खिलाड़ी डॉमिनिक ड्रैक्स को अपने साथ जोड़ा है. ड्रैक्स कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल-2021) में खेले थे और अपने खेस से प्रभावित किया था. वह काफी किफायती गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं.ड्रैक्स इस समय आईपीएल बायो बबल में ही.

ड्रैक्स इस समय आईपीएल बायो बबल में ही. वह मुंबई इंडियंस के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े हुए हैं. डॉमिनिक बाएं हाथ के तेज गेदंबाज हैं.उनते पिता वेस्वर्ट ड्रैक्स वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. सीपीएल में वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स का हिस्सा थे. इस टीम ने सीपीएल 2021 का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में 16 विकेट चटकाए थे.

सैम करन इस वक्त यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 (IPL 2021) सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल मैच के दौरान ही उन्हें चोट लगी, जिसके कारण वह प्लेऑफ से पहले ही इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार 5 अक्टूबर को सैम करन की चोट की जानकारी देते हुए ये ऐलान किया. करन को विश्व कप के लिए चुने गए 15 सदस्यों वाले दल में जगह दी गई थी और उससे पहले वह आईपीएल के जरिए खुद को यूएई की परिस्थितियों में विश्व कप के लिए तैयार कर रहे थे. इंग्लिश बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि सैम करन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी. बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “स्कैन के नतीजों से चोट का पता चला. वह अगले एक-दो दिनों वापस यूके लौटेंगे और दोबारा स्कैन कराएंगे और साथ ही ईसीबी की मेडिकल टीम भी इस सप्ताह उनकी स्थिति की समीक्षा करेगी.”

सैम करन की जगह उनके भाई टॉम करन को टीम में शामिल किया गया है. वह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे. बोर्ड ने बताया, “करन के भाई टॉम को टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इसके साथ ही सरे के रीस टॉपली को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. टॉपली जल्द ही इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे.”

Related Articles

Back to top button