स्पोर्ट्स

Australia vs Indians: इंडियंस ने पहली पारी में बनाए 358 रन, 5 बल्लेबजों की फिफ्टी

भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच दौरे के इकलौते अभ्यास मैच में पहले दिन बारिश के नाम रहा और मैच नहीं हो सका। दूसरे दिन जब खेले शुरू हुआ तो भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। कप्तान विराट कोहली सहित 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए जोरदार फॉर्म का परिचय दिया है।

नई दिल्ली: शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली (64) और युवा पृथ्वी साव (66) समेत पांच भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, जिसकी मदद से भारत ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ वर्षाबाधित अभ्यास मैच में दूसरे दिन 92 ओवरों में सभी विकेट खोकर 358 रन बनाए। जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए थे। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा (54), अजिंक्य रहाणे (56) और हनुमा विहारी (53) ने भी अर्धशतक जमाए। डार्सी शॉर्ट 10 और मैक्स ब्रायंट 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत के पास अब भी 334 रनों की बढ़त है। यह अभ्यास मैच सिडनी में खेला जा रहा है। बता दें कि लगातार बारिश के कारण पहले दिन खिलाड़ी मैदान से दूर रहे और मौसम लगातार खराब ही रहा। सिडनी में मंगलवार रात को ही बारिश शुरू हो गई थी और लगभग पूरे दिन बारिश होने के कारण मैदान काफी गीला हो गया और मैच नहीं हो पाया था। इससे पहले दिन की शुरुआत में जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही। लोकेश राहुल सिर्फ 3 रन के निजी स्कोर पर कोलमन की गेंद पर ब्रायंट के हाथों लपके गए।

यह विकेट 16 रन के टीम स्कोर पर लगा। इसके बाद ओपनर पृथ्वी साव और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़ते टीम को संकट से उबार लिया। 96 रनों के टीम स्कोर पर अर्धशतक लगाने वाले पृथ्वी साव आउट हुए। उन्हें फैलिंस ने बोल्ड किया। पृथ्वी ने बेहद शानदार बैटिंग की और 69 गेंदों में 11 चौके जड़ते हुए 66 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद पुजारा और विराट ने मोर्चा संभाला और भारत को 150 रनों के पार पहुंचा दिया। हालांकि यहां 169 रनों के टीम स्कोर पर पुजारा का विकेट गिरा। 89 गेंदों में 54 रन बनाने वाले पुजारा को रॉबिंस ने बोल्ड किया।

कोहली ने 87 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेली। लंच के बाद पुजारा को ल्यूक रोबिंस ने और कोहली को 19 बरस के आरोन हार्डी ने पवेलियन भेजा। रहाणे और विहारी ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। विहारी ने 75 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और डार्सी शॉर्ट की गेंद पर आउट हुए। रहाणे 115 गेंद में 56 रन बनाकर रिटायर हुए। रोहित शर्मा ने 55 गेंद में 40 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। निचले क्रम के बल्लेबाज हालांकि कोई कमाल नहीं कर सके। आर अश्चिन खाता भी नहीं खोल पाए।ऋषभ पंत नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

Related Articles

Back to top button