व्यापार

Axis बैंक स्नैपडील से खरीदेगा फ्रीचार्ज वॉलेट, 3 करोड़ ग्राहकों का मिलेगा साथ

प्राइवेट सेक्टर का तीसरा सबसे बड़ा बैंक एक्सिस बैंक अब फ्रीचार्ज वॉलेट खरीदने जा रहा है। बैंक इस वॉलेट को स्नैपडील को चलाने वाली कंपनी जेसपर इंफोटेक से खरीद रहा है, जिसे फ्लिपकार्ट को बेचने की पुष्टि कर दी है। 
Axis बैंक स्नैपडील से खरीदेगा फ्रीचार्ज वॉलेट, 3 करोड़ ग्राहकों का मिलेगा साथबंद हो जाएगी कंपनी
इस डील के साथ ही जेसपर इंफोटेक कंपनी बंद हो जाएगी, जिसके कयास पिछले दो सालों से लग रहे थे। हालांकि कंपनी के कर्मचारियों का क्या होगा, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं आई है। एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज को 390 करोड़ रुपये में खरीदेगा, जिसके लिए 2015 में जेसपर ने 2400 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 

ये भी पढ़ें: नाभि पर अल्‍कोहल की बूंदें लगाने से आपको मिलती है इन समस्याओं से राहत

एक्सिस को होगा ये फायदा
एक्सिस बैंक को इस डील से यह फायदा होगा कि उसके पास एक अच्छा ब्रांड आ जाएगा, जो कि पेटीएम से टक्कर ले सकेगा। फ्रीचार्ज के फिलहाल 30 करोड़ ग्राहक है। इससे बैंक को इसके प्रमोशन पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। 

 
 

Related Articles

Back to top button