मध्य प्रदेशराज्य

विद्यालयो आगनवाड़ी केन्द्रो में कैम्प आयोजित कर बनाये आयुष्मान कार्डः कलेक्टर

सिंगरौली : कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के प्रगति के साथ साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सुद्ध पेयजल की उपलंब्धता, अमृत सरोवरो के निर्माण कार्य के प्रगति सहित शासन के महत्वाकाक्षी योजनाओ के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रगति की समीक्षा करने के पश्चात निर्देश दिये कि विद्यालयो, आगनवाड़ी केन्द्रो के साथ साथ महत्वपूर्ण स्थलो पर कैम्प लगाकर पात्र हितग्राहियो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही करे ताकि इस महत्वाकाक्षी योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियो को मिल सके।

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रो के हर घर में नल जल योजना के माध्यम से सुद्ध पेयजल के साथ साथ शासकीय कार्यालयो में सुद्ध पेयजल उपलब्धता के प्रगति की जानकारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग से लेने के पश्चात निर्देश दिये कि इस कार्य में प्रगति लाये तथा निर्धारित समय सीमा में ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरो के साथ शासकीय कार्यालयो में सुद्ध पेयजल की उपलंब्धता सुनिश्चित करे। उन्होने नगर निगम क्षेत्र के ऐसे वार्ड जहा अभी तक नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध नही कराया जा रहा है आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिये कि ऐसे वार्डो में शीघ्र सुद्ध पेयजल की उपलंब्धता सुनिश्चित कराये। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पात्र हितग्राहियो को अधिक से अधिक लाभ मुहैया कराये।

कलेक्टर ने संबल योजना 2.0 के क्रियान्वन के साथ साथ संबंधित योजना के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात श्रम विभाग के अधिकारी के साथ नगर निगम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये कि कोई भी पात्र व्यक्ति संबल योजना 2.0 के लाभ से छूटे नही साथ योजना के प्रगति जानकारी प्रत्येक टी.एल बैठक में दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से छात्रवृत्ति के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान कराना सुनिश्चित करे।बैठक के दौरान कलेक्टर ने अमृत सरोवरो के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि 15 अगस्त सभी अमृत सरोवरो का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होने विद्युत राहत बिल योजना के प्रगति की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारी से लेने के पश्चात निर्देश दिये कि योजना शत प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियो को दिया जाये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री आर.पी मिश्रा, सीएमएचओ एन.के जैन, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डी.पी.सी आर.के दुबे, उप संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संजय खेडकर सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button