स्पोर्ट्स

BCCI की टॉप कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से गायब हुए धोनी और अश्विन, इन 5 खिलाड़ियों की खुली किस्मत

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने क्रिकेट खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है। बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वेतन तीन गुना ज्यादा बढ़ गया है। वहीं इस नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में अब ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ के साथ एक नई ‘ए प्लस’ कैटेगरी भी बनाई गई है।BCCI की टॉप कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से गायब हुए धोनी और अश्विन, इन 5 खिलाड़ियों की खुली किस्मत

 हालांकि इस नई कैटेगरी से कई दिग्गज खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर युवराज सिंह समेत स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा गया है। अश्विन और धोनी जहां ए कैटेगरी में हैं, वहीं युवराज सिंह को बी कैटेगरी में जगह मिली है।
इसके अलावा ए प्लस ग्रेड में टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये वो खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लेते हैं। ए प्लस ग्रेड में खिलाड़ियों को एक साल के सात करोड़ रुपये मिलेंगे।

ए प्लस ग्रेड: विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

ए ग्रेड: आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, ऋद्धिमान साहा। 

बी ग्रेड: युवराज सिंह लोकेश राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक। 

सी ग्रेड: केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, जयंत यादव।

 
 

 

 

Related Articles

Back to top button