स्पोर्ट्स

जीतू, सोढ़ी को राष्ट्रीय खेलों की डबल ट्रैप स्पर्धा में दोहरे स्वर्ण

jitu-rai-gold-medalतिरुवनंतपुरम: एशियाई खेलों के चैम्पियन जीतू राय ने 35वें राष्ट्रीय खेलों के पांचवें दिन पिस्टल स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते जबकि पूर्व विश्व कप विजेता रंजन सोढ़ी ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में दो पीले तमगे हासिल किए। हरियाणा और सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के बीच पहले स्थान को लेकर रस्साकशी जारी है। सेना 26 स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य समेत 45 पदक लेकर शीर्ष पर है। हरियाणा 25 स्वर्ण, 11 रजत और पांच कांस्य समेत 41 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र 18 स्वर्ण, 22 रजत और 17 कांस्य समेत 57 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है।

निशानेबाजी रेंज पर जीतू ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी कर ली। उन्होंने पहले गुरप्रीत सिंह और ओंकार सिंह के साथ 10 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता। इसके बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में अव्वल रहे। जीतू, गुरप्रीत और ओंकार 1724 अंक लेकर अव्वल रहे जबकि पंजाब दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। जीतू ने 200.9 के स्कोर के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण जीता। ओंकार दूसरे और मध्यप्रदेश के अमित कुमार मिलानिया तीसरे स्थान पर रहे। केरल की एलिजाबेथ कोशी ने 50 मीटर राइफल प्रोन और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में स्वर्ण जीता। महाराष्ट्र की वेदांगी तुलजापुरकर को रजत और तमिलनाडु की संध्या विनफ्रेड को कांस्य पदक मिला। महाराष्ट्र के लिए वेदांगी, पूर्व विश्व चैम्पियन तेजस्विनी सावंत और अंजलि भागवत ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

Related Articles

Back to top button